
देहरादून में पुलिस व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित व अनुशासित बनाने के लिए एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें साफ कहा गया है कि थाना और चौकी परिसरों में उच्च कोटि की साफ-सफाई हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
रोटेशन के आधार श्रमदान करेंगे पुलिसकर्मी
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने आदेश दिए हैं कि हर रविवार पुलिसकर्मी रोटेशन के आधार पर कम से कम एक घंटे का श्रमदान करेंगे। इस दौरान थाना परिसर, बैरक, मैस, शौचालय और कार्यालय क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अर्द्ववार्षिक निरीक्षण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
CM ने किया था डालनवाला थाने का औचक निरीक्षण
बता दें बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डालनवाला थाने का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सीएम ने थाने की साफ-सफाई व्यवस्था पर नाराज़गी जताई गई थी। इसी के बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे जिले में सख्त निर्देश लागू किए हैं।