
Traffic Plan: क्रिसमस और नया साल आने वाला है। नए साल के जश्न को लेकर देहरादून पुलिस ने अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, ताकि शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम से ना जूझना पड़े। बता दें ये ट्रैफिक प्लान शहर में 20 दिसंबर से लागू हो जाएगा।
देहरादून पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के लिए तैयार किया ट्रैफिक प्लान
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून और मसूरी का रूख करते हैं। ऐसे में राजधानी देहरादून और मसूरी में ट्रैफिक जाम के झाम से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पर्यटकों और आम जनता की सहुलियत को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नया यातायात प्लान तैयार किया है। जो 20 दिसंबर से लागू होगा।
मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए ये रहेगा यातायात प्लान
दिल्ली, रूड़की और सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटक दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर वाले वाहन मोहंड-आशारोड़ी-आईएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट ज्यूड चौक-बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-मसूरी रोड-कुठाल गेट–मसूरी जाएंगे।
दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटक हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला-मोहकमपुर, फ्लाईओवर-जोगीवाला, यू-टर्न कैलाश अस्पताल-6 नंबरनंबर -रिंग रोड-लाडपुर तिराहा- सहस्त्रधारा क्रासिंग-आईटी पार्क-किरशाली चौक -साईं मंदिर तिराहा -मसूरी डायवर्जन- कुठाल गेट-मसूरी जाएंगे।
मसूरी से दिल्ल/ सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकास नगर जाने के लिए वापसी रूट- मसूरी-कुठाल गेट से ओल्ड राजपुर रोड़, सांई मन्दिर, कृरशाली चौक, आईटी पार्क,तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक-, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा,6 नंबर पुलिया -जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।
मसूरी में विंटर वीकेंड, कार्निवल, क्रिसमस और नए साल पर यातायात पार्किंग प्लान
मसूरी स्थित टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को मसूरी स्थित सिविल अस्पताल की ओर भेजा जायेगा।
मसूरी स्थित लंढौर में रात रुकने वाले यात्रियों के वाहन एमडीडीए पार्किंग में पार्क किए जायेंगे।
देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को मसूरी स्थित नगर पालिका कार्यालय से होते हुए मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
मसूरी लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस मसूरी की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर चौक मसूरी से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से भेजा जायेगा।
मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग ग्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जायेगा।
मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस की ओर से देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ नियर पिक्चर पैलेस से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर से देहरादून की ओर भेजा जायेगा।
लाइब्रेरी चौक मसूरी पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाइंट से केम्प्टी फॉल की ओर भेजा जायेगा।
मसूरी में यातायात दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
विकासनगर, देहरादून, सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबन्धित रहेगा।
ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वनवे रहेगा, अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूला घर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
कुलडी बाजार में वाहनों के दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग-पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड
टाउन हॉल के नीचे, किंग क्रेग, मसूरी स्थित समस्त होटल, कम्पनी गार्डन रोड पर मैसानिक लॉज, बस अड्डा/ पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड पर पार्क होंगे।
देहरादून शहर के लिए विंटर वीकेंड, क्रिसमस और नए साल पर पार्किंग प्लान
पैसिफिक मॉल, राजपुर रोड पर यातायात के दबाव होने पर मसूरी से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को साईं मंदिर तिराहा से आईटी पार्क की भेजा जायेगा।
ऐनेक्सी, सीएसडी तिराहा से दिलाराम चौक की ओर आने वाले यातायात को जोहड़ी गांव होते हुए भेजा जायेगा।
घंटाघर पर यातायात दबाव होने की स्थिति में ओरियन्ट चौक, बुद्धा चौक, तहसील चौक से वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा।
देहरादून में पार्किंग व्यवस्था-रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, पुराना रोडवेज बस अड्डा नियर तहसील चौक,काबुल हाउस नियर सर्वे चौक, कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग नियर घंटाघर, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स नियर तहसील चौक पर पार्क होंगे।