Big NewsAlmora

अल्मोड़ा के चिराग ने किया सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन का खिताब अपने नाम, CM ने दी बधाई

अल्मोड़ा के चिराग सेन ने असं के गुवाहाटी आयोजित होने वाली 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। चिराग की इस उपलब्धि से प्रदेश में ख़ुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धिओं पर सीएम धामी ने भी बधाई दी है।

सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन का खिताब जीता

युवा शटलर सेन ने शानदार प्रदर्शन कर पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने तेलंगाना के थारून एम को हराया। सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

सीएम धामी ने दी बधाई

चिराग की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है। सीएम ने लिखा ‘गुवाहाटी में आयोजित 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर देवभूमि के सपूत अल्मोड़ा निवासी चिराग सेन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button