Big NewsDehradun

चीला मार्ग हादसा : महिला अधिकारी का शव मिला, वाहन के ट्रायल के दौरान हुआ था हादसा

ऋषिकेश में आठ जनवरी को चीला मार्ग में हुए हादसे में लापता महिला अधिकारी वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी का शव एसडीआरएफ ने गुरुवार सुबह नहर से बरामद कर लिया है। बता दें वाहन के ट्रायल के दौरान ये हादसा हुआ था।

पुलिस ने किया दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हादसे में दो रेंजर समेत पांच की मौत हो गई थी। बता दें ये हादसा नए वाहन के ट्रायल के दौरान हुआ था। मामले को लेकर पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व राजेश चंद्र जोशी की तहरीर के आधार पर आसका व प्रवेग कंपनी के प्रबंधक और चालक अश्वनी बीजो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गाड़ी के ट्रायल के दौरान हुआ था हादसा

हादसे में दो रेंजर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। जिनका इलाज एम्स में चल रहा है। गाड़ी के ट्रायल के दौरान यह हादसा हुआ था। हादसे के दौरान वाहन में 10 लोग सवार थे। ट्रायल के दौरान वाहन का टायर फट गया था। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया।

गाड़ी में सवार दो अफसर चीला शक्ति नहर में जा गिरे। हादसे में चीला के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह और वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी की मौत हो गई थी। बता दें शैलेश घिल्डियाल पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के भाई थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button