
हल्द्वानी : जन जातीय बच्चों के लिए कुमाऊॅ में पहला सबसे बडा आवासीय विद्यालय जल्द ही खुलने जा रहा है. प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया की बाजपुर में जनवरी माह के पहले सप्ताह में जनजाति बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा किया जायेगा।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है की आवासीय विद्यालय की कुल लागत 16 करोड रूपये से अधिक की है, जिसके लिए 15 एकड जमीन का चयन भी कर लिया गया है. मंत्री यशपाल आर्य का कहना है की इस विद्यालय में थारू, बुक्सा और भोटिया जानजाति के बच्चों के लिए मुफत शिक्षा, कपडा, खाना जैसी तमाम छोटी-बडी सुविधाएं दी जायेगी, जिससे उनको समाज के मुख्य धारा से जोडा जा सके.
उनका कहना है जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू हो जायेगा और विद्यालय के बनने तक पढाई के लिए एक अलग भवन का चयन भी कर लिया गया है. इस आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य एक साल के अन्दर पूरा कर लिया जायेगा।