highlightAlmora

बदलता मौसम कर रहा बीमार, वायरल फीवर की चपेट में आ रहे बच्चे और बुजुर्ग, ऐसे करें बचाव

बदलता मौसम सभी को बीमार कर रहा है। प्रदेश में वायरल फीवर सभी को परेशान कर रहा है। ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों को ये अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखना जरूरी है।

बदलता मौसम लोगों को कर रहा बीमार

मौसम में बदलाव के चलते वायरल फीवर के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आलम ये है कि एक दिन में अल्मोड़ा में अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार व एलर्जी के 300 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। रोजाना आ रहे मरीजों में से 150 से अधिक छोटे बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं।

वायरल फीवर के सामने आ रहे हैं ज्यादातर मरीज

बता दें कि बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई मरीजों को बुखार की शिकायत है तो कई मरीजों को गले में दर्द, सिरदर्द, उल्टी-दस्त, जोड़ों का दर्द की शिकायत हो रही है। इसके साथ ही खांसी की दिक्कत भी लोगों में देखने को मिल रही है। दोपहर में धूप के बाद एकाएक तापमान बढ़ रहा है। जबकि सुबह और शाम को तापमान में कमी आ जा रही है। जिस से छोटे बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा बीमार हो रहे हैं।

वायरल से ऐसे करें बचाव

  • अपने हाथों को लगातार हाथ धोएं।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें।
  • मुंह- नाक को बार-बार ना छुएं।
  • छींकने पर रूमाल का इस्तेमाल करें।
  • अपने पास मल्टी-यूज वाइप्स जरूर रखें।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button