Big NewsUdham Singh Nagar

बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को शासन ने किया बर्खास्त, आदेश जारी

जसपुर उधमसिंह नगर की बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी को शासन ने किया बर्खास्त

उधमसिंह नगर जिले के जसपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। लक्ष्मी टम्टा पर आरोप हैं कि उन्होंने नुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाई थी।

ब्राह्मण होने के बावजूद खुद को बताया टम्टा

मिली जानकारी के मुताबिक उन पर लगे आरोपों की विभिन्न स्तरों से जांच की गई। जिसमें सामने आया कि लक्ष्मी जाति से पंत यानी ब्राह्मण थी। लेकिन उन्होंने पति की जाति टम्टा के आधार पर दूसरा प्रमाण पत्र बनाया था। जिसके आधार पर नौकरी पाई थी।

रिकवरी और अपराधिक धारा में हो सकता है मुकदमा

 माना जा रहा है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा से पर रिकवरी और अपराधिक धारा में मुकदमा दर्ज हो सकता है। बता दें कि निदेशक हरि चंद सेमवाल के आदेश के बाद ये मामला हाईकोर्ट में पहुंचा था। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

jaspur

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button