highlightUdham Singh Nagar

CM धामी ने किया नामांकन दाखिल, मौसम खराब होने के कारण नहीं पहुंच पाए कई दिग्गज

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

खटीमा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन किया. धामी खटीमा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है, और जहां इस बार उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी होंगे तो वही आम आदमी पार्टी से एस एस कलेर होंगे, नामांकन से पहले सीएम ने अपने आवास पर पूजा अर्चना की और अपने कुलदेवता को भी नमन किया, जिसके बाद तकरीबन 12:00 बजे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन कराने खटीमा तहसील पहुचे, इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से राज्य में हुए विकास कार्यों एवं जनता के प्रेम और आशीर्वाद के चलते बड़ी जीत का दावा किया

वहीं बता दें कि मौसम की खराबी के कारण भाजपा के दिग्गज नेता सीएम के नामांकन में शामिल नहीं हो पाए। प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्र राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा नामांकन में शामिल नहीं हो पाए। बता दें कि देहरादून से खटीमा के लिए हेलीकॉप्टर से दिग्गज नेता रवाना हुए थे. खटीमा में मौसम की खराबी के चलते हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया।

Back to top button