Big NewsDehradun

देशभर में छाया उत्तराखंड का “ठेंगा”, पुलिस ने देश में पहली बार किया ये कारनामा

breaking uttrakhand newsदेहरादून: ठेंगा ये नाम सुनकर आपको किसी को ठेंगा दिखाने का ही ख्याल आया होगा। लेकिन, हम ऐसे ठेंगे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देशभर में छाया हुआ है। ऐसा ठेंगा, जिसको देखने के लिए देश के दूसरे राज्यों की पुलिस भी उत्तराखंड आने वाली है। ये कारनामा कर दिखाया उत्तराखंड पुलिस के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने।

दरअसल, ठेंगा एक कुत्ते का नाम दिया गया है। सेना से लेकर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां डाॅग स्क्वायड को शामिल करती हैं। इनमें विदेशी नस्ल के कुत्तों को ही शामिल किया जाता है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में मिथक और परंपरा को तोड़ते हुए एक स्ट्रीट डाॅग स्निफर को डाॅग स्क्वायड में शामिल किया और उसे प्रशिक्षित किया।

पुलिस का प्रयोग सफल रहा और आज वो स्ट्रीट डाॅग जिसे ठेंगा नाम दिया गया है। स्क्वायड में शामिल दूसरे कुत्तों से कहीं अधिक फुर्तीला और तेज है। इस प्रयोग के बाद अब देशभर की पुलिस इस प्रयोग को करना चाहती है। इसके लिए टीमें उत्तराखंड आने वाली हैं। विदेशी कुत्तों से इसकी देख-रेख भी बहुत कम है।

ये भी देखें – https://youtu.be/x77FAIUJ_hE

Back to top button