highlightDehradun

प्रमोशन में लैपटॉप देने का लालच देकर ठग लिए 68 हजार रुपये, ऐसे दिया ठगी को अंजाम

प्रदेश में दिनों-दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन प्रदेश में कहीं ना कहीं से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने प्रमोशन में लैपटॉप का ऑफर देकर ठगी को अंजाम दिया है।

प्रमोशन में लैपटॉप देने का लालच देकर कर ली ठगी

साइबर ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बार साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को प्रमोशन ऑफर का लालच देकर ठग लिया। मिली जानकारी के मुताबिक ठगों ने व्यक्ति को प्रमोशन ऑफर का लालच देकर उसके खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिए।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

साइबर ठगों ने चिनप्पन भास्कर एक मैसेज किया। इसके साथ ही ठगों ने उसे व्हाट्सएप मैसेज भी किया। जिसके बाद व्यक्ति को कॉल आयी। कॉल करने वाले ने खुद को क्रोमा सेल्स एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट से बताया।

उसने कहा की अगर कोई कस्टमर 5000 हजार की शॉपिंग करता है तो उसे प्रमोशन ऑफर के तौर पर लैपटॉप मिलेगा। जिसके बाद चिनप्पन भास्कर ने क्रोमा वेबसाइट से एक वैक्यूम क्लीनर खरीदा।

जिसकी ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 68 हजार रुपये निकाल लिए गए। जिसके बाद उन्होंने देहरादून के क्रोमा टीम से संपर्क किया। जिसके बाद पता पता चला कि फोन करने वाले उनके टीम के सदस्य नहीं थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

ठगी का एहसास होने के बाद चिनप्पन भास्कर पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरा मामला बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राज्य में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button