Big NewsAlmora

CM ने पूरी की चौखुटिया के आंदोलनकारियों की मांगें!, 30 बेड वाला CHC बनेगा उप जिला अस्पताल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य सचिव को चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को जनभावनाओं के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में, सीएम ने 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को 50 बिस्तरों वाले एसडीएच (SDH) में परिवर्तित करने की घोषणा की है।

चौखुटिया में संचालित है 30 बेड का अस्पताल

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य इस संबंध में ने बताया कि वर्तमान में सीएचसी चौखुटिया में 30 बेड का अस्पताल संचालित है। अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों की ओपीडी होती है। साथ ही महिला चिकित्साधिकारी द्वारा हर माह 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस न मिलने पर शख्स ने अपनी 16 साल की बेटी की गोद में तोड़ा दम, लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए कि वर्तमान में अस्पताल में 7 डॉक्टर कार्यरत हैं, जिनमें 3 महिला और 4 पुरुष डॉक्टर हैं, जिनमें एक दंत चिकित्सक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के सहयोग से चंदन डायग्नोस्टिक द्वारा प्रतिदिन लगभग 70 से 80 डायग्नोस्टिक टेस्ट निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

चौखुटिया में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहा आंदोलन

चौखुटिया क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं की इस लचर व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है। बता दें क्षेत्र में पिछले 14 दिनों से बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आंदोलन चल रहा है। जिसके बाद सरकार ने 30 बेड वाले CHC को 50 बिस्तरों वाले SDH में परिवर्तित करने की घोषणा की है। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है।

CM ने पूरी की चौखुटिया के आंदोलनकारियों की मांगें!, 30 बेड वाला CHC बनेगा उप जिला अस्पताल
चौखुटिया CHC को SDH में उच्चीकृत करने के शासनादेश जारी



Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button