Big NewsChar Dham Yatra 2023Uttarakhand

चारधाम यात्रा : ग्रीन कार्ड के बिना वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानें कब से बनेंगे, पढ़े पूरी जानकारी

चारधाम यात्रा में अब ग्रीन कार्ड के बिना वाहनों की एंट्री नहीं होगी। एक अप्रैल से परिवहन विभाग के कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। चारधाम यात्रा की पूरी अवधि के लिए यह ग्रीन कार्ड मान्य होता है।

चारधाम यात्रा में बिना ग्रीन कार्ड के वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

चारधाम यात्रा के दौरान बिना ग्रीन कार्ड के वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। ग्रीन कार्ड आरटीओ कार्यालय में जाकर बनवाया जाता है। इसके लिए वाहन को कार्यालय में ही ले जाना पड़ता है। एक बार ग्रीन कार्ड बनने के बाद ये चारधाम यात्रा की पूरी अवधि के लिए मान्य होता है।

एक अप्रैल से बनेंगे वाहनों के ग्रीन कार्ड

परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया हुआ है। बिना ग्रीन कार्ड यात्रा संभव नहीं होगी। इस बार एक अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। ये ग्रीन कार्ड परिवहन विभाग के कार्यालय में बनाए जाएंगे।

ग्रीन कार्ड बनाने के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

ग्रीन कार्ड बनाने के लिए वाहनों के समस्त कागज तो जरूरी हैं। इसके साथ ही आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, परमिट, बीमा प्रमाण पत्र, वाहन कर जमा करने का प्रमाण पत्र, चालक का लाइसेंस की आवश्यक होता है।

वाहन का होता है परीक्षण

ग्रीन कार्ड बनाने के लिए वाहन का परीक्षण होता है। जिसमें ये चेक किया जाता है कि संबंधित वाहन चारधाम यात्रा के लिए उपयुक्त है या नहीं। इसके साथ ही पर्वतीय मार्गों पर सफर के लिए वाहन का तकनीकी रूप से परीक्षण होता है।

वाहन की लाइट, डिपर, वाईपर, ब्रैक, स्टेयरिंग, टायर आदि की जांच की जाती है। वाहन में फर्स्ट एड किट, लकड़ी अथवा लोहे का गुटका व अग्निशमन यंत्र होना अनिवार्य है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button