Big NewsDehradun

बड़ी खबर : किसी को नहीं चारधाम यात्रा की अनुमति, भ्रामक खबर का सरकार ने लिया संज्ञान, कही ये बात

chardham devsthanam

देहरादून : सोशल मीडिया पर चार धाम यात्रा को लेकर खबर वायरल हो रही है कि सरकार ने स्थानीय लोगों को यात्रा करने की अनुमति दे दी है लेकिन यह खबर भ्रामक है। जी हां बता दें कि सरकार ने इन खबरों का संज्ञान लिया है और इसे भ्रामक समाचार करार दिया है। मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी ने साफ किया है कि ना तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐसी कोई बैठक आयोजित की है और ना ही इस प्रकार का कोई फैसला लिया गया है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी ने कहा कि मेरे संज्ञान आया है कि कुछ मीडिया माध्यमों में पर्यटन संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के हवाले से 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने का भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है। मैं इस संबंध में यह स्पष्ट करता हूँ कि पर्यटन संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने न तो अधिकारियों के साथ ऐसी कोई बैठक ली है और न ही 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने से संबंधित कोई वक्तव्य दिया है।

Back to top button