highlightNainital

उत्तराखंड : ट्रक से हो रही थी चरस की तस्करी, ADTF ने पकड़ी बड़ी खेप

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: हल्द्वानी पुलिस और एडीटीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान एक डंपर से 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है। डंपर धारी से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब डम्पर की तलाशी ली तो चालक परिचालक से 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई है।

यह चरस हल्द्वानी के फतेहपुर निवासी आनंद रावत को सप्लाई की जानी थीए तस्करी से पहले ही पुलिस ने चरस के साथ चालक परिचालक को दो गिरफ्तार कर लिया साथ ही डम्पर को भी सीज कर दिया। पुलिस ने फरार आनंद रावत को भी तस्करी में आरोपी बनाया है।

शहर में नशाखोरी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों नशे के इंजेक्शनों की भी बड़ी खेप पकड़ी गई थी। स्मैक पकड़े जाने के मामले भी लगातार सामने आते रहे हैं। इन मामलों को लेकर पुलिस हालांकि कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन नशा तस्कर लगातार दूसरे रास्ते खोज रहे हैं।

Back to top button