Big NewsNational

अमृतसर में तलवार लहराते थाने में घुसी भीड़, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ FIR के बाद हंगामा

पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अमृतसर जिले के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर खालिस्तान समर्थक हाथों में तलवार और अन्य हथियार लेकर पुलिस से भिड़ गए। भीड़ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर दर्ज FIR के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। सभी प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर पुलिस स्टेशन में घुस गए।

भारी हंगामे और उत्पात के बीच अमृतपाल के समर्थको को बैरिकेड तोड़ते और थाने में घुसते हुए देखा जा सकता है। खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे। अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है। वह खालिस्तान के विचारों को बढ़ावा देता रहता है।

अमृतपाल के समर्थक बड़ी संख्या में अमृतसर के अजनाला थाने में घुसे खालिस्तान समर्थकों के सामने पुलिस बेबस नजर आई। अमृतपाल के समर्थकों ने हाथ में तलवार लहराते हुए थाने पर कुछ देर के लिए लगभग कब्जा कर लिया।

Back to top button