Dehradunhighlight

देहरादून में बदला मौसम का मिजाज, तेज गरज के साथ बारिश शुरु

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून में शनिवार दोपहर 3 बजे के आसपास मौसम का मिजाज अचानक बदला। तेज गरज के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं गरमी से लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि देहरादून के कई इलाकों में धूप के साथ बारिश हो रही है लेकिन तेज बादल की गरजों ने सबको सहमा दिया।

बता दें कि उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं दोपहर 3 बजे के करीबन देहरादून में भी हल्की बारिश शुरु हुई।  बात करें बीते गुरुवार की तो गुरुवार देर रात उत्तरकाशी के नौगांव और बड़कोट में बादल आफत बनकर बरसे। फसलों को खासा नुकसान हुआ। नौगांव के सुनारा छानी में गुरुवार रात को हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। काश्तकारों की टमाटर, फ्रेंचबीन, गेहूं आदि फसल नष्ट हो गई हैं।

Back to top button