Uttarakhand Loksabha Electionshighlight

जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तिथि में बदलाव, अब इस दिन आएंगे उत्तराखंड

रुद्रपुर से आज प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी शंखनाद हो चुका है। अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। बता दें नड्डा के कार्यक्रम की तिथि में कुछ बदलाव हुआ है।

जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तिथि में बदलाव

रुद्रपुर में पीएम की रैली के साथ ही भाजपा ने अपने मेगा कैंपेन की शुरुआत कर दी है। वहीं अब पीएम मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनावी प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। नड्डा के कार्यक्रम में कुछ परिर्वतन किया गया है। पहले जहां वे तीन और चार अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे थे। वहीं अब नड्डा चार और पांच अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। बाकी कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा।

तीन जिलों में करेंगे नड्डा जनसभाएं

जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार अप्रैल को पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे और उसके बाद देहरादून जिले के विकासनगर में भी रोड शो करेंगे। चार अप्रैल की शाम को ही नड्डा देहरादून में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होगे। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हरिद्वार में संतों के साथ भी करेंगे बैठक

जेपी नड्डा चार अप्रैल को देहरादून में प्रवास करेंगे। इसके बाद पांच अप्रैल को वे हरिद्वार जिले में रोड शो करेंगे। इसी दिन वह संतों के साथ भी एक बड़ी बैठक करेंगे। बता दें जेपी नड्डा अलग-अलग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button