Dehradun

चार आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

breaking uttrakhand newsदेहरादून: शासन स्तर पर चार आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को सचिव वन एवं पर्यावरण, पेयजल और राज्य संपत्ति के साथ ही उनको मुख्य परियोजना निदेशक सीपीडीवाई, आईएलपीएस, यूजीवीएस और प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर सीपीडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा से मुख्य परियोजना निदेशक सीपीडीवाई, आईएलपीएस, यूजीवीएस और प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर सीपीडी की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आईएएस राम विलास यादव से एपीडी और आईएलएसपी वापस लिया गया है। डाॅ.अहमद इकबाल को एपीडी और आईएलएसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button