Entertainment

Chandu Champion OTT Release Date: कार्तिक आर्यन की फिल्म इस दिन OTT पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘चंदू चैंपियन'(Chandu Champion) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अभिनेता के करियर में एक और हिट फिल्म शामिल हो गई है। 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ दर्शक अभिनेताओं की एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने के बाद अब फाइनली ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म(Chandu Champion OTT Release Date) पर रिलीज होने जा रही हैं।

kartik aryan Chandu Champion

फिल्म की कमाई (Chandu Champion Box Office Collection)

चंदू चैंपियन ने देशभर में टोटल जहां 73.5 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने टोटल 87.25 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में जो लोग इस फिल्म का मजा सिनेमाघर में नहीं उठा पाए थे। उनके लिए अच्छी खबर है। अब आप ओटीटी पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते है। मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म (Chandu Champion OTT Release Date)

फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है। लेकिन अभी आप इस फिल्म को रेंट पर देख सकते है। हालांकि फ्री में ये फिल्म आप नौ अगस्त को देख सकते है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ये फिल्म 9 अगस्त, 2024 को स्ट्रीम होने जा रही है।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म (Kartik Aaryan Work Front)

बात करें कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की तो हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ में अभिनेता एक बार फिल्म दर्शकों का मनोरजन करने आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। बता दें कि ये फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी।

Back to top button