Chandramukhi 2: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत आज कल अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर खबरों में बानी हुई है। पैन इंडिया इस फिल्म का प्रमोशन जम कर चल रहा है। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म की साउथ में काफी चर्चाएं हो रही है। लेकिन नार्थ में फिल्म खबरों में नहीं है।
इसी बीच अभिनेत्री ने साउथ की मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा खुलासा किया। साथ ही उन्होंने बताया की क्यों नार्थ में फिल्म को लेकर कोई भी इंटरव्यू नहीं ले रहा है।
फिल्म की हिंदी रिलीज़ के बारे में नहीं था पता
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ये खुलासा किया उन्हें अपनी फिल्म के हिंदी रिलीज़ के बारे में नहीं पता था। ट्विटर पर ट्ववीट कर कंगना ने कहा की गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मनीष शाह हिंदी संस्करण वितरित कर रहे है। अभिनेत्री ने बताया की वो हिंदी संस्करण रिलीज़ करने के लिए तैयार नहीं थे।
कंगना ने ट्वीट कर किया खुलासा
कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘लाइका प्रोडक्शंस के द्वारा फिल्म का हिंदी संस्करण वितरित नहीं किया जा रहा है। जी टेलीफिल्म्स के पास इसका डब संस्करण है। आगे अभिनेत्री ने कहा की उन्होंने इसके रिलीज के बारे में भी जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मालिक मनीष से बातचीत की थी। तब उन्होंने हिंदी संस्करण के लिए ना कहा था। हालांकि अब शायद वो इसे जारी करेंगे।
कब होगी फिल्म रिलीज
28 सितंबर को राघव लॉरेंस और कंगना रणौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। पहले फिल्म 15 सितंबर को दस्तक देने वाली थी। ट्रेलर देखने के बाद फैंस उत्सुकता और बढ़ गई है। बता दें ‘चंद्रमुखी 2’ का पहला पार्ट चंद्रमुखी साल 2005 में आया था। दोनों फिल्म पी वासु द्वारा निर्देशित है। पहले पार्ट में अभिनेत्री ज्योतिका और रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे।