UttarakhandBig News

Uttarakhand weather alert: के इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Uttarakhand weather alert : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने कहर मचाया हुआ था। हालांकि आज कुछ मैदानी इलाकों में सुबह से ही धूप खिली हुई है। वहीं प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का yellow alert जारी किया है।

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Mausam vibhag के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरूवार को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के साथ-साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।

अवरुद्ध मार्ग खोलने का काम जारी

बता दें प्रदेश में भारी बारिश के कारण विभिन्न पर्वतीय जिलों में जगह-जगह भूस्खलन होने से एक नेशनल हाईवे समेत 286 सड़कें अवरुद्ध हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम तक केवल 51 सड़कें ही खुल पाई थी। सड़कों को खोलने का काम जारी है। इसके लिए 231 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button