Haridwar

चैंपियन बोले : निष्कासन के बाद कई दलों ने किया संपर्क, सरकार आने पर डिप्टी सीएम बनने की भी की पेशकश

bjp mla

देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा ने गालीबाज औऱ हथियार बाज विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी में वापसी कर दी है। बता दें कि अनुशासनहीनता के चलते पार्टी ने भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था लेकिन 13 महीने में ही उनकी पार्टी में वापसी हो गई है। वहीं विधायक चैंपियन की वापसी पर उनको निष्कासित करने वाले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट भी चैंनियन की वापसी तारीफ करते नजर आए। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भी उनके बचाव में खड़े हैं। पार्टी के सीनियर लीडर विनय गोयल भी चैंपियन की तारीफ़ करते नजर आए। कांग्रेस पहले ही पूरे मामले को लेकर भाजपा को घेरने में जुटी है। घर वापसी के ऐलान के बाज चैंपियन मीडिया से रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी गलती की माफी मांग और खुद को उत्तराखंड का बेटा कहते हुए कहा कि उनका आधा खून पहाड़ी है क्योंकि उनकी मां पहाड़ी थीं। वहीं इतना ही नहीं विधायक चैंपियन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पार्टी से निष्कासन के बाद उनसे कई दलों ने संपर्क किया था और सरकार आने पर डिप्टी सीएम बनने की भी पेशकश की थी लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं डिगे, क्योंकि उनकी आस्था भारतीय जनता पार्टी में ही रही है और किसी में नहीं है।

Back to top button