Champawat News: दलित युवती की मौत का खुलासा, इस वजह से गई जान

Champawat news: दलित युवती की मौत का खुलासा, इस वजह से गवानी पड़ी जान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
champawat

Champawat में दलित युवती की मौत का खुलासा हो गया है। मृतक युवती का प्रेमी ही उसकी मौत की वजह बन गया। बीते 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी गौरव पांडे कथा वाचक को गिरफ्तार कर लिया है।

Uttarakhand champawat news: प्रेमी ही बन गया कातिल

एसपी champawat देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि मृतक बबीता (22) पुत्री सुरेश राम निवासी तल्ला का गौरव पांडे पुत्र फरेनड्र पांडे के साथ पिछले आठ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन तीन माह पहले गौरव ने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद से ही युवती और गौरव के बीच अनबन शुरू हो गई।

शादी का बना रही थी युवती दबाव

Champawat एसपी पींचा ने बताया की बबीता के द्वारा हर रोज गौरव को फोन कर शादी का दबाव बनाया जा रहा रहा था। जिस कारण गौरव का वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा था। मंगलवार को बबीता दोपहर में घर से बाजार जाने की बात कहकर गौरव के घर चली गई। जहां दोनों के बीच काफी विवाद हुआ।

गला रेत कर उतारा मौत के घाट

मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे गौरव पांडे ने बबीता को फोन कर गांव से दूर खेल मैदान के पास एकांत में मिलने के लिए बुलाया और दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद गौरव ने बबिता के दुपट्टे से ही उसका गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Champawat एसपी पिंचा ने बताया की अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाला दुपट्टा और युवती का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मृतका के पिता सुरेश राम की तहरीर पर आरोपी गौरव पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।