चंपावत के चौकी गांव में दलित युवती की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने युवती की हत्या का आरोप मंदिर के पुजारी पर लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने पुजारी पर लगाया हत्या का आरोप
घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बबीता (22) पुत्री सुरेश राम निवासी तल्ला के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक सुबह वॉक पर निकले लोगों को चौकी फुगर गांव से आगे पेती खेल मैदान के पास गांव से दो किलोमीटर दूर युवती का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी जानकारी चंपावत कोतवाली को दी।
सूचना पाकर कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रथमदृष्टया हत्या गला रेत कर किया जाना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी गई। परिजनों ने हत्या का आरोप क्षेत्र के ही एक मंदिर के पुजारी पर लगाया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
पुजारी और महिला के बीच बताया जा रहा प्रेम प्रसंग
परिजनों ने बताया कि बबीता का मंदिर के पुजारी से पिछले कुछ सालों से प्रेम प्रसंग था। इस दौरान बबिता उसके घर भी आती जाती थी। लेकिन कुछ समय पहले पुजारी का विवाह किसी और युवती से हो गया। जिसके बाद पुजारी ने बबिता से बातचीत बंद कर दी। जबकि युवती पुजारी से लगातार संपर्क कर रही थी। जिसको लेकर पुजारी ने युवती के परिजनों के सामने विरोध भी जताया था। पुलिस फिलहाल पुजारी से पूछताछ कर रही है।
मामले की जांच जारी
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया की मृतका के गले में कुछ निशान मिले हैं। जिससे लग रहा है कि रस्सी या किसी अन्य चीज से युवती का गला रेता गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। कोतवाल ने बताया की मृतका के परिजनों ने एक मंदिर के पुजारी पर संदेह जताया है। पुजारी से पूछताछ की जा रही है।
एसपी चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी पिंचा ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि परिजनों की ओर से मामले में तहरीर दी जा रही है। तहरीर के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना का खुलासा करने के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।