Chamolihighlight

चमोली त्रासदी: आज सुरंग से मिले दो शव, रैणी गांव से एक

Breaking uttarakhand news

चमोली: आज सुरंग से दो और रैणी क्षेत्र से एक शव बरामद किया गया है। सुरंग से कुल 13 शव निकाले जा चुके हैं। अब तक 61 शव और 27 मानव अंग बरामद हो चुके हैं। 143 लोग अभी भी लापता हैं। गुरुवार की सुबह तपोवन सुरंग से एक शव बरामद किया गया है। वहीं मलबा निकालने का कार्य आज 12वें दिन भी जारी है। तपोवन सुरंग से आज तड़के साढ़े चार बजे शव बरामद किया गया। सुरंग में पानी आने पर पंपिंग द्वारा पानी निकाल दिया जा रहा है।

खोज और राहत बचाव कार्य जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि टनल से काफी पानी निकल रहा है। जल्द से जल्द पानी निकाला जा सके। इसके लिए पंप लगाए गए हैं। बैराज साइट में जहां सूखा मिल रहा है, वहां जेसीबी ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे सर्च अभियान तेज किया जा सके। रैणी के पास भी एनडीआरएफ और जेसीबी लगाकर शवों की तलाश की जा रही है।

Back to top button