Chamolihighlight

चमोली पुलिस के जवान ने बढ़ाया मान, योगा प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, SP ने दी बधाई

चमोली में नियुक्त रिक्रूट आरक्षी आलोक ने जनपद में वाहनी योगा प्रतियोगिता 2024” में स्वर्ण पदक जीत कर चमोली पुलिस का मान बढ़ाया है. उनकी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक चमोली ने बधाई दी है.

योगा प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव जनपद नैनीताल में आयोजित प्रथम जनपद वाहिनी पुलिस वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग और योगा प्रतियोगिता 2024 में जनपद चमोली के रिक्रूट आरक्षी आलोक द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18-27 आय़ु वर्ग योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

SP ने दी बधाई

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने ड्यूटी के साथ-साथ निरंतर तैयारी कर मेडल जीतने पर विजेता खिलाड़ी आलोक को बधाई देते हुए भविष्य में ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button