Big NewsChamoli

Chamoli Cloudburst: मलबे से पांच और के शव बरामद, लापता दो की तलाश जारी

Chamoli Cloudburst: चमोली के नंदानगर में राहत-बचाव कार्य जारी है। लगातार एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के जवान मलबे को काटते–तोड़ते जिंदगियों की तलाश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि अब पांच और के शव बरामद हो गए है। दो शव पहले ही मिल चुके हैं। बता दें कि इस तबाही से करीब 10 लोगों के लापता होने की खबर है। जिसमेें से एक व्यक्ति कुंवर सिंह को मलबे से जीवित निकाला गया है। बाकी दो लापता लोगों की तलाश जारी है।

Chamoli Cloudburst NEWS UPDATE

Chamoli Cloudburst: मलबे से पांच और के शव बरामद

एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के द्वारा लगातार राहत बचाव का कार्य जारी है। एक व्यक्ति के जीवित निकलने के बाद मलबे में और जिंदगियों के जीवित होने की आशंका जागी थी। जिसके चलते जवान मलबे को काटते-तोड़ते लापता लोगों की ढूंढखोज कर रहे हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि नंदानगर के कुन्तरी गांव में मलबे में पांच और लापता लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। मरने वालों में से तीन महिलाएं और दो बच्चे है।

chamoli

लापता दो की तलाश जारी

बताते चलें कि चमोली के नंदानगर इलाके में बुधवार को करीब दो बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी और धुर्मा गांव में भारी तबाही मची हुई है। इस आपदा में 10 लोग लापता हुए। जिसमें अब तक सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button