Haridwar

मेयर कांग्रेस की और पार्षद बीजेपी का, क्या गुटबाजी का खामियाजा भुगत रही जनता!

ayodhaya ram mandirहरिद्वार के सौंदर्यीकरण और आगामी कुंभ को लेकर हरिद्वार में इन दिनों भूमिगत विद्युत लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ-साथ भूमिगत गैस पाइपलाइन और हाल ही में जिओ फाइबर काम भी किया जा रहा है तीनों कार्य साथ होने के कारण हरिद्वार की गली मोहल्ले खुदे पड़े हैं। पिछले दिनों 2 दिन से हो रही बरसात के बाद इन गड्ढों ने विकराल रूप धारण कर लिया है। गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि इनमें कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है मौके पर ना ही तो कोई संबंधित ठेकेदार संज्ञान ले रहा है और ना ही नगर निगम और ना ही कोई पार्षद यहां पर आकर देख रहा है, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है। लोगों का साफ तौर पर यही कहना है कि कार्य तो किए जा रहे हैं और हरिद्वार के हित में ही कार्य किए जा रहे हैं लेकिन इन गड्ढों को पाटा जाना भी अत्यंत आवश्यक है। छोटे-छोटे बच्चे बरसात के समय अपनी जान गवा सकते हैं। आप देख सकते हैं कि कैसे सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हैं। हालांकि कांग्रेस चेयरमैन अनीता शर्मा है और स्थानीय पार्षद बीजेपी के है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इनकी गुटबाजी के चलते इस शहर की दुर्दशा बद से बद्ततर होती जा रही है ! 

Back to top button