DehradunhighlightUttarakhand

जंगलों में आग की घटना पर केंद्र सरकार सख्त, दो मई को होगी उच्च स्तरीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रदेश के जंगलों में हर साल लगने वाली आग गई घटनाओ पर केंद्र सरकार सतर्क हो गया है। बीते कुछ सैलून में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दो मई को भारत के महानिदेशक वन व विशेष सचिव चंद्र प्रकाश गोयल खुद उत्तराखंड पहुंचकर इसकी समीक्षा करेंगे।

दो मई को होगी उच्च स्तरीय बैठक

जानकारी के मुताबिक डीजी सीपी गोयल एक मई को देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद दो मई को मसूरी में उत्तराखंड शासन, वन और केंद्रीय संस्थाओं के अधिकारियोंकी बैठक लेंगे। इस मामले में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वनाग्नि के अलावा कई मुद्दों पर होगी चर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में वनाग्नि के अलावा प्रदेश के वन कानूनों की वजह से पैदा होने वाली बाधाओं, खनन से जुड़े मामलों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक, महानिदेशक आईसीआरएफई, निदेशक आईजीएनएफए बैठक में शामिल रहेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button