National

पूजा खेडकर को केंद्र सरकार ने भेजा कारण बताओ नोटिस, 2 अगस्त तक देना होगा जवाब, पढ़ें यहां  

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर लगातार जालसाजी के आरोप लग रहे हैं। अब क्रामिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उनके नाम एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। उनसे 2 अगस्त तक आरोपों पर जवाब देने को लेकर कहा गया है। माडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूजा खडेकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनके खिलाफ लगे आरोपों पर स्थितित स्पष्ट करने को कहा गया है। उनके ईमेल, घर के पते पर भी नोटिस भेजा गया है।

नोटिस मे क्या कहा?

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अलग-अलग एजेंसियों द्वापा पूछताछ के बाद 26 जुलाई को ईमेल के साथ-साथ उनके डाक पते पर कारण बताओ नोटिस भेजा था। खेडकर को नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। एक अधिकारी ने  कहा, प्रक्रिया के मुताबिक जारी किए गए नोटिस में उनसे जवाब मांगा गया है, जो उन्हें या तो व्यक्तिगत रुप से डीओपीटी के समक्ष आकर देना होगा या लिखित रुप से भेजना होगा।

क्या है पूजा खेडकर का मामला?

पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। पूजा को पुणे में प्रोबेशन पीरियड के दौरान एडीएम के तौर पर नियुक्त किया गया था। उनके ऊपर आरोप लगा कि काम को संभालने से पहले ही पूजा ने अनुचित मांगे करनी शुरु कर दी। वह उनको मिली सुविधाओं की जानकारी कलेक्टर से मांग रही थी। कलेक्टर ने इसकी शिकायत कर दी। पूजा खेडकर उस समय चर्चा में आईं जब उन पर अपनी निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाने का मामला सामने आया। इतना ही नहीं उन पर आस-पास के लोगों को धमकाने का आरोप भी लगा। पुणे जिला कलेक्टरेट में प्रशिक्षण के दौरान ऐसी सुविधाएं और भत्तों की मांग करके ताकत और विशेषाधिकाओं का दुरुपयोग करने का आरोप है, जिनकी वह हकदार नहीं थीं। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Back to top button