UttarakhandBig News

चुनाव आयोग ने हटाया उत्तराखंड के गृह सचिव को, बड़ी वजह ये रही

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के निर्देश दिए हैं। बता दें बगोली वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव का दायित्व भी संभाल रहे हैं।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिए गृह सचिव को हटाने के निर्देश

सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के आदेश दिए हैं। बता दें चुनाव आयोग ने यह आदेश निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए लिया है।

कई राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के दिए निर्देश

बता दें इलेक्शन कमीशन ने कई राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए हैं। जो गृह सचिव के साथ-साथ सचिव मुख्यमंत्री का भी दायित्व निभा रहे थे। इसके अलावा उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

निर्वाचन आयोग करेगा नए गृह सचिव का नाम तय

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि नए गृह सचिव के लिए चुनाव आयोग को जल्द ही अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा। निर्वाचन आयोग ही नए गृह सचिव का नाम तय करेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button