Uttarakhand : हरिद्वार पहुंची केंद्र की 10 सदस्यीय टीम, बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार पहुंची केंद्र की 10 सदस्यीय टीम, बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
HARIDWAR NIRIKSHAN

हरिद्वार में बाढ़ से हुए नुकसान का सटीक आंकलन करने के लिए केंद्र की 10 सदस्य टीम हरिद्वार पहुंची। एनडीएमए के डायरेक्टर हर्ष गुप्ता की अगुवाई में पहुंची टीम ने डीएम ऑफिस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से हुए नुकसान के असेसमेंट के बारे में जानकारी ली।

हरिद्वार पहुंची केंद्र की 10 सदस्यीय टीम

हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केंद्रीय टीम तीन दिनों तक हरिद्वार में रहकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण करेगी।डीएम ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार अतिवृष्टि से बहुत नुकसान पंहुचा है। बुधवार को टीम ने लक्सर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

लक्सर पहुंचकर किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

इस दौरान एनडीएमए के डायरेक्टर हर्ष गुप्ता के साथ हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने गांवों में जाकर किसानों से भी बातचीत कर उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।

बाढ़ से हुई क्षति की रिपोर्ट की जाएगी तैयार

मामले को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा बाढ़ से हुई क्षति की एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। इसके बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत भी जल्द करायी जायेगी।

गौरतलब है कि केंद्र से आई 10 सदस्यों की टीम पिछले दो दिनों से हरिद्वार जनपद में डेरा डाले हुए हैं। टीम के सदस्य गांव दर गांव जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।

गुरुवार को भी टीम का दौरा जारी रहेगा और टीम एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपेगी और उसके बाद केंद्र सरकार किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे पर विचार करेगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।