Entertainment

Janmashtami 2024: कान्हा की भक्ति में डूबे नजर आए कलाकार, श्रद्धा कपूर से लेकर अनुपम खेर ने दी जन्माष्टमी की बधाई

आज 26 अगस्त 2024 को पूरे देश श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में डूबा हुआ है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा होती है। इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना और उपवास रखने का चलन है।

कहा जाता है कि इस दिन उपवास रखने से व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है। साथ ही जीवन में सुख-चैन बना रहता है। इस दौरान फिल्मी दुनिया के भी कई सितारे भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए। ऐसे में स्टार्स ने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाए दी।

स्त्री ने भी दी Janmashtami 2024 की बधाई

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ना सिर्फ आम लोग बल्कि मनोरंजन जगत के कई सितारें भी कान्हा की भक्ति में डूबे दिखाई दिए। बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर ने भी अपने फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी।

shraddha kapoor janmashtami post

उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कृष्ण का एक भजन शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “श्री राधे कृष्णा, इतना प्यारा और पवित्र भजन।” बता दें कि श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है।

अनुपम खेर ने साझा की वीडियो

श्रद्धा के अलावा दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी लोगों को आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक वीडियो साथा की है। ये वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

anupam-kher_

इसके साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा अक्षरा सिंह भी श्री कृष्ण की भक्ति में लीन दिखाई दी। सोशल मीडिया पर उन्होंने भी कान्हा के भजन की एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “जय श्री कृष्णा।”

Back to top button