CBSE Board Exams Date Sheet 2026: CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट रिलीज कर दी गई है। रिलीज डेट शीट के मुताबिक ये बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच कराई जाएंगी। इस बोर्ड परीक्षा में दोनों क्लास को मिलाकर करीब 45 लाख छात्र हिस्सा लेंगे।
CBSE Board Exams Date Sheet 2026
- मुख्य परीक्षा- क्लास 10 और 12
- खेल छात्रों की परीक्षा- क्लास 12
- दूसरी बोर्ड परीक्षा- क्लास 10
- अनुपूरक परीक्षा- क्लास 12
- 26 देशों में होगी परीक्षा
Tentative Date Sheet रिलीज
जारी शेड्यूल के मुताबिक 204 विषयों में करीब 45 लाख बच्चे परीक्षा देंगे। भारत के साथ-साथ 26 अन्य देशों में भी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। ऐसे में परीक्षाओं के लिए Tentative Date Sheet रिलीज की है। जिससे छात्र अच्छे से पढ़ाई की योजना बना सके।