highlight

उद्यान विभाग घोटाले मामले में सरकार को बड़ा झटका, CBI जांच रहेगी जारी

उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुआ घोटाला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। हाईकोर्ट द्वारा उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश के खिलाफ प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट से प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है।

उद्यान विभाग घोटाले मामले में सरकार को बड़ा झटका

उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर जहां हाईकोर्ट सख्त नजर आया था। तो वहीं सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी। तो वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन वहां इस से संबंधित पुनर्विचार याचिका अस्वीकार हो गई है।

घोटाले को लेकर हाईकोर्ट में डाली गई थी जनहित याचिका

उद्यान विभाग में नर्सरी के नाम पर जहां घोटाले हुए हैं तो वहीं महंगे दामों पर बीज खरीद के मामले भी सामने आए। जिसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका डाली गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। यहां तक कि हाईकोर्ट के फैसले में भाजपा विधायक के भाई का नाम भी सामने आया था।

वहीं हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ही उद्यान निदेशक हरविंदर सिंह बावेजा को सस्पेंड भी कर दिया गया था। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था। लेकिन हाईकोर्ट सरकार के निर्णय से असंतुष्ट नजर आया और कोर्ट के द्वारा सीबीआई जांच के आदेश घोटाले को लेकर दिए गए।

सरकार ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को झटका देते हुए सीबीआई जांच के आदेश यथावत रखने की बात कही है। इसके बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर होती नजर आ रही है और उद्यान मंत्री का इस्तीफा मांगने के साथ ही सरकार से सवाल पूछ रही है कि आखिरकार सरकार क्यों सुप्रीम कोर्ट गई ? जनता को ये भी बताना चाहिए।

सरकार को एसआईटी जांच पर था भरोसा

उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से झटका खाने के बाद उद्यान मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि सरकार को एसआईटी जांच पर भरोसा था इसलिए सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है उसके बाद जो भी लोग सीबीआई जांच में दोषी साबित होंगे उन पर कर्रवाई की जाएगी।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने के निर्णय से सहमत नजर आ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर सीबीआई जांच का स्वागत करने को लेकर तंज कसा है कि कांग्रेस कभी सीबीआई जांच से संतुष्ट नही होती तो कभी सीबीआई जांच के पक्ष में नजर आती है। कांग्रेस पहले स्पष्ट करें कि कांग्रेस को सीबीआई पर क्यों शंका रहती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button