हरिद्वार पुलिस ने खुद को CBI का DCP बताने वाले फर्जी शख्स को गिरफ्तार किया है। दिलचस्प ये है कि शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बता कर एक युवती से सगाई भीर कर ली थी। फिलहाल फर्जी डीसीपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
बताया जा रहा है कि हाल में हरिद्वार में एक शख्स ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में बताया गया कि वसीम आजम नाम का एक शख्स ने खुद को सीबीआई का डीसीपी बताकर उसकी बहन से सगाई कर ली है। शख्स ने पुलिस को कुछ दस्तावेज भी उपलब्ध कराए।शख्स ने बताया कि खुद को सीबीआई का डीसीपी बताने वाला फिलहाल अपनी तैनाती पटियाल में बताता है। युवती के भाई ने फर्जी डीसीपी पर शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस जांच में जुटी।
डीसीपी के फर्जी दस्तावेज बरामद
पुलिस ने CBI के दिल्ली मुख्यालय और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने शुरु किए। जल्द ही पुलिस के सामने पूरी सच्चाई आ गई। पुलिस को पता चल गया कि आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी बन कर लोगों को ठग रहा है। पुलिस तलाश में लग गई। हरिद्वार पुलिस ने कथित फर्जी CBI डीसीपी वसीम आजम को बेहट, सहारनपुर से दबोच लिया। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पटियाला पोस्टिंग बताकर की युवती से सगाई
एक तरफ जहां आरोपी वर्दी के साथ धोखेबाजी कर रहा था तो वहीं वह युवती को भी शादी के नाम पर अपने जाल में फंसा रहा था । दरसअल अभियुक्त ने खुद को बतौर CBI डीसीपी कहकर अपनी पोस्टिंग पटियाला बताई और आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया ।
फोटोशॉप से तैयार किए फर्जी दस्तावेज
उधर पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने फर्जी डीसीपी से राज उगलवाए तो पता चला कि उसने अपना आईकार्ड और अन्य दस्तावेज फोटोशॉप के माध्यम से तैयार किया था।