Big News : पहाड़ से मुरादाबाद सप्लाई किया बीफ, कुल्हाड़ी से काटे गौवंश, दिल दहला देगी घटना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहाड़ से मुरादाबाद सप्लाई किया बीफ, कुल्हाड़ी से काटे गौवंश, दिल दहला देगी घटना

Yogita Bisht
3 Min Read
BAHTRAUJKHAN

पहाड़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर पहले तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से गौवंशों को काटा और गौवंशों के पैर और अन्य अंगों को फेंक दिया। उसके बाद पहाड़ से बीफ की सप्लाई मुरादाबाद कर दी। इस मामले में अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुल्हाड़ी से काटे गौवंश

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत मोहनरी में बीते दिनों गोवंश की हत्या का मामला सामने आया था। मामले ने तूल पकड़ा तो स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आखिरकार पुलिस ने इस मामले का अब खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गौवंश की हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में नरपत नगर, रामपुर, यूपी हाल निवासी बधाण, भतरौंजखान सलीम (47), मुड़ियाकला, बाजपुर, यूएसनगर निवासी इमरान (23), दड़ियाल, टांडा, रामपुर, यूपी निवासी इसराइल (40) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनका साथ देने वाले स्थानीय भतरौंजखान निवासी हरी सिंह कड़ाकोटी (54) को भी गिरफ्तार किया है।

तीन मई को रिची रोड पर मिले थे गौवंश के क्षत-विक्षत अंग

आपको बता दें कि बीते तीन मई को रानीखेत में मोहनरी में रिची रोड के पास गधेरे में चार गौवंश के क्षत-विक्षत अंग मिले थे। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मामला सार्वजनिक होने पर विभिन्न संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और मामले में कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मामला गौमांस की तस्करी से जुड़ा हुआ था। आरोपी बीफ लेकर फरार हो गए और अनुपयोगी अंग वहीं फेंक दिए। जांच करने पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से औजार भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही मामले में प्रयुक्त पिकअप वाहन यूके 04 सीए 0628 को भी सीज किया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।