हल्द्वानी में बाल संप्रेक्षण गृह में महिला कर्मचारियों द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने घटना को लेकर राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोला है।
विपक्ष ने ठहराया सरकार को जिम्मेदार
हल्द्वानी के बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में अब कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के साथ शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसके लिए राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने की जरुरत है।
दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
हृदयेश ने कहा कि पुलिस के अधिकारी केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और VIP ड्यूटी में व्यस्त हैं। उन्हें ऐसी संस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग और चेकिंग करनी चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। विधायक ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमारी मांग है की मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।