NationalBig News

MANIPUR VIOLENCE: महिलाओं को नग्न घुमाने का मामला, पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा पूरे देश की हो रही बेइज्जती

तीन महीने से लगातार मणिपूर हिंसा की आग मे जल रहा है। इसी बीच महिलाओं को नग्न कर घुमाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना पर संज्ञान लिया है और सुनवाई की तारिख 28 जुलाई तय की है। वहीं मामले को लेकर मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त

सुप्रीम कोर्ट का कड़े शब्दों में कहना है कि सरकार कड़ी करवाई करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटना बिलकुल अस्वीकार्य है और ये बेहद दुखद भी है। कोर्ट ने इसे संविधान और मानवाधिकारों का उलंघन बताया है। वायरल वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का भी बयान आया है।

मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाले वीडियो पर पीएम ने चुप्पी तोड़ी है। पीएम मोदी ने कहा ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।’

आगे पीएम मोदी ने कहा कि ‘पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं, कौन हैं, यह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। ‘140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे माताओं-बहनों की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं।’

स्मृति ईरानी ने की घटना की निंदा

वहीं मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। मंत्री ईरानी ने घटना की निंदा की है और इसे पूरी तरह से अमानवीय बताया है।

विपक्ष की प्रतिक्रिया आई सामने

विपक्षी दल कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button