
देहरादून: विधान सभा में आज आयुर्वेदिक छात्रों की फीस का मामला गूंजा। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने यह मामला उठाया। आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन में कहा कि सरकार ने 12 अक्टूबर को आदेश दिया था, फैसला न मानने वाले कालेज के खिलाफ संबद्धता समाप्त किए जाने की भी बात कही थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ है।
आयुष छात्रों की फीस के मामले बीजेपी विधायकों ने भी आयुष मंत्री पर जमकर हमला बोला। बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने सरकार के आदेश को कॉलेज द्वारा न मानना अराजकता करार दिया और जमकर बोले। आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने सभी सवालों का जवाब दिया।