TrendingEntertainment

ऑफिशियली बंद हुई Cartoon Network Website, लेकिन अभी भी आप अपने फेवरेट शोज का ले सकते हैं मजा, जानें कैसे

कार्टून नेटवर्क से बच्चों की यादें जुड़ी हुई हैं। 90 के दशक के बच्चों के बचपन का कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट अब ऑफिशियली बंद(cartoon network website shutdown) हो गई है। काफी समय से इसके बंद होने की खबरें फैल रही थी। बता दें कि एक अक्टूबर साल 1992 में कार्टून नेटवर्क चैनल की शुरूआत हुई। इसमें शुरुआत में टॉम एंड जेरी, टीन टाइटंस गो, स्कूबी डू और पावरफुल गर्ल्स जैसे कई कार्टून्स आते थे। जिनका लुत्फ बच्चों से लेकर बड़े तक लेते थे।

Cartoon Network Website Shutdown

काफी समय से कार्टून नेटवर्क के शोज लोगों का मनोरजन करते आ रहा है। आज भी अगर लोगों से इस चैनल के शोज के बारे में पूछा जाए तो उनके जुबान पर इस चैनल पर दिखाए जाने वाले सभी कार्टून के नाम है। इसी क्रेज को देखते हुए वॉर्नर ब्रदर्स ने कार्टून नेटवर्क वेबसाइट की शुरूआत साल 1998 में की। जहां लोग अपने फेवरेट शोज का मजा ले सकते थे। लेकिन अब इस वेबसाइट को बंद कर दिया गया है।

कहां पर देख सकते हैं कार्टून नेटवर्क के शोज?

आठ अगस्त को इस कार्टून नेटवर्क वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। लेकिन निराश होने की बात नहीं है। आप अभी भी इसके शोज का आनंद उठा सकते है। रिपोर्ट्स की माने तो कार्टून नेटवर्क के शोज आप मैक्स पर देख सकते हो। ये वेबसाइट वॉर्नर ब्रदर्स की ही हैं। जैसे ही आप मेक्स की वेबसाइट पर जाएंगे। वहां आपको एक वेलकम मैजेस मिलेगा कार्टून नेटवर्क की तरफ से। जिसके बाद आप वहा कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट पर प्रसारित सभी शोज देख सकते है। मैक्स एप पर भी दर्शक अपने पसंदीदा शोज देख सकते है।

इंडिया में कैसे देखे शोज (Cartoon Network Showz)

ये शोज देखने के लिए आपको मैक्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। हालांकि इंडिया के लिए मैक्स एप अवेलेबल नहीं है। ऐसे में भारतीय फैंस शोज का मजा कार्टून नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर ले सकते है। यूट्यूब पर आपको इन शोज की क्लिप्स मिल जाएगी।

Back to top button