Automobiles

Cars With Ventilated Seats: इस गर्मी घर ले आएं वेंटीलेटेड सीटों से लैस ये कारें, बजट में भी बेठेगी फिट

Cars With Ventilated Seats: गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में अगर आप कार लेने की सोच रहे है, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। गर्मीयों में कार खरीदते समय AC के अलावा गाड़ी की सीट पर भी ध्यान देना चाहिए।

गर्मीयों की चिलचिलाती धुप में कार में सिर्फ AC ही जरुरी नही होता। बल्कि ऐसी सीट भी होनी चाहिए। जो गर्मी से राहत दें। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें वेंटीलेटेड सीट(Cars With Ventilated Seats) भी है और साथ ही ये आपके बजट में फिट भी बेठेगी।

Tata Nexon Fearless Plus DT

Tata Nexon Fearless Plus DT

टाटा नेक्सन फियरलेस प्लस DT वेंटीलेटेड सीट से लेस है। ऐसे में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 13.1 लाख हैं। अगर आपका बजट 15 लाख से कम है तो आप ये कार खरीद सकते है।

Hyundai VERNA

hundai verna

इडिंयन मार्केट में Hyundai VERNA को काफी पसंद किया जाता है। 12.07 लाख से इस शानदार कार की कीमत शुरू होती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.89 लाख रुपये तक जाती है।

Skoda Slavia

skoda salvia

चिलचिलाती धूप में Skoda Slavia की वेंटीलेटेड सीट आपको राहत पहुचाएगी। बात करें इसकी कीमत की तो 11.53 लाख से Skoda Slavia की एक्स-शोरूम की कीमत शुरू होती है।

2023 Maruti Suzuki XL6 Alpha

2023 Maruti Suzuki XL6 Alpha

मारुति सुजुकी XL6 का एल्फा वेरिएंट भी वेंटीलेटेड सीट से लेस है गर्मी के मौसम में इस कार से आपका सफर आराम गुजरेगा। मारुति सुजुकी XL6 के एल्फा वेरिएंट का प्राइस 11.61 लाख है।

Kia Sonet GTX+

Kia Sonet GTX+

सब-कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet GTX+ कार में भी वेंटीलेटेड सीट की सुविधा दी गई है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 14.49 लाख है।

Back to top button