Big NewsNational

ब्रेकिंग : शबाना आजमी की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार, बुरी तरह घायल

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वो मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में उन्हें काफी चोट लगी है औ फौरन उन्हें अस्पाताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है कि उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके ड्राइवर को भी काफी चोटें आई हैं. जावेद अख्तर भी कार में ही मौजूद थे लेकिन वो सुरक्षित हैं.

Breaking uttarakhand newsघटना के संबंध में रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई. शबाना आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं वह ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि आजमी को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

 

Back to top button