Big NewsPithoragarh

पिथौरागढ़ : सड़क पर पत्थर गिरने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो घायल

खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर आ रही कार दुर्घटना का शिकार हो गई। सड़क पर पत्थर गिरने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए।

सड़क पर पत्थर गिरने से अनियंत्रित होकर पलटी कार

पिथौरागढ़ जिले में एक कार सड़क पर पत्थर गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर आ रही कार साइड पर पत्थर गिरने से अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए।

हादसे में कार सवार दो लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा गोटिया निवासी मोहम्मद इस्लाम सिद्दीकी अपने दोस्त के साथ खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक पहाड़ से उनकी कार (यूके 07 बीबी 2905) की साइड पर एक पत्थर आ गिरा। जिस से उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

राहगीरों ने कार सवारों को बाहर निकाला

कार सवार मोहम्मद इस्लाम सिद्दीकी ने बताया कि कार पलटने के कारण वो बाहर नहीं निकल पा रहे थे। तब आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उनकी मदद की। राहगीरों ने कार को सीधा कर उन्हें बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button