Car Tips: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। इतनी महगाई में आम इंसान के लिए गुजरा कर पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में एक अच्छी माइलेज वाली गाड़ी ही बढ़ती ईंधन लागत की भरपाई कर सकती है। गाड़ी का माइलेज इंसान के ड्राइविंग स्टाइल पर भी निर्भर करता है। ऐसे में चलिए जानते है की वो कौन से टिप्स है जिससे अपनाकर आप अपनी गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी सुधार सकते हो।
थ्रॉटल का इस्तेमाल कम करें
जब भी आप कार चला रहे हो तो ये जरूर ध्यान रखें की आपको थ्रॉटल का इस्तेमाल जितना हो सके उतना कम करना है। सबसे ज्यादा फ्यूल का इस्तेमाल तेज़ स्पीड और इंजन इनर्सिया पर कंट्रोल होने से होता है। इसलिए अगर आपको फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार लाना है तो कार को आराम से और एकदम धीरे से स्पीड तेज़ करनी चाहिए। जितना संभव हो उतना एक्सीलेटर को धीरे से दबाए।
गाड़ी का स्विच करें ऑफ
गाड़ी का इंजन लबे वक्त से ऑन रहने की वजह से ये ना सिर्फ पर्यावरण में प्रदुषण फैलाता है बल्कि इससे ईंधन की खपाई भी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप ट्रैफ़िक सिग्नल ग्रीन होने का काफी समय तक इंतजार कर रहे हो तो अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर दें।
गाड़ी में ज्यादा वजन ना रखें
गाड़ी में कम वजन रखने से इंजन पर दबाव कम पड़ता है। जिसके चलते कम पॉवर की आवश्यकता होती है। हलकी गाड़ी भारी गाड़ी की तुलना में कम ईंधन की खपाई करेंगी। तो ऐसे में जितना संभव हो उतना कम सामान गाड़ी पर रखें। जो सामान आपके काम का नहीं है उसे गाड़ी से हटा दें।
टायर प्रेशर को नियमित करें चेक
अगर आप भी अपनी गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाना चाहते है तो अपने वाहन के टायरों को नियमित चेक करते रहे। टायरों में उचित मात्रा में प्रेशर होना चाहिए। किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले अपनी गाड़ी के टायरों का प्रेशर जरूर चेक कर लें। टायर प्रेशर भी आपकी गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जिम्मेदार होते है।