Tesla Vehicles in Global Market: अप्रैल में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत आने वाले हैं। इस बात की जानकारी एलन ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। जहां वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले है। खबर आ रही है कि टेस्ला को जल्द ही इंडियन मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही है।
भारत में होगी Tesla की एंट्री!
ग्लोबली टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की अच्छी खासी डिमांड है। ऐसे में अब टेस्ला भारत में आने की तैयारी में है। तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट में टेस्ला कदम रखने जा रही है। एलन ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है की वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले है।
टेस्ला की शानदार कार Model X, 1020 hp की मैक्सिमम पावर जेनेरेट कर सकती है। सिंगल चार्ज में ये गाड़ी 326 मील तक चल सकती है। 68,590 डॉलर से इस गाड़ी की कीमत शुरू होती है।
तो वहीं टेस्ला का Model 3 केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 175 मील की दूरी तय कर सकती है। कार सिंगल चार्जिंग में 341 मील तक चल सकती है। पांच सीटर इस कार की कीमत 31,789 डॉलर से 41,578 डॉलर अंदर है।
टेस्ला की Model S अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है। ये कार दो सेकंड से भी कम में 0 से 60 mph की रफ्तार पकड़ लेती है। 1020 hp की पावर के साथ इस मॉडल की टॉप स्पीड 200 mph है। 71,090 डॉलर से इस कार की कीमत शुरू होती है।
टेस्ला की Model Y में आपको एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस कार की रेंज 310 मील है। ये कार करीब 37,490 डॉलर की है। जल्द ही भारत में भी टेस्ला की कारें देखने को मिलेंगी।