Big NewsUdham Singh Nagar

कार ने दो स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौके पर ही हुई मौत

खटीमा में एक कार सवार ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

कार ने दो स्कूटी सवारों को मारी टक्कर

खटीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग  चकरपुर-बनबसा जंगल के बीच जुरिया नाले के पास एक कार सवार ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। कार सवार ने स्कूटी सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना से परिजनों में मचा कोहराम

घटना में मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के हैं। एक साथ परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी के शवों कब्जे में लेकर सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोयल कॉलोनी मुडेली निवासी नेम बहादुर चंद पुत्र देव बहादुर चंद अपनी पत्नी धाना देवी और बहू नर्मदा चंद एवं भाई की पत्नी कल्पना चंद के साथ अपनी बहु के मायके नेपाल गए हुए थे। नेपाल से घर वापसी के दौरान ये हादसा हो गया।

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार

दोपहर में जब नेम बहादुर अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे तो चकरपुर बनबसा जंगल के बीच जुरिया नाले के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद वो फरार हो गया।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button