Big NewsRudraprayag

डूंगरी मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, हादसे में दो की मौत, चार घायल

गुरुवार सुबह डूंगरी मोटरमार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

डूंगरी मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार

रूद्रप्रयाग गुरूवार सुबह डूंगरी मोटरमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम डूंगरी से परिवार कार (uk13A 4341) से रूद्रप्रयाग जा रहा था। लेकिन डूंगरी मार्ग पर करीब छह बजे ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी एसडीआरएफ को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

दो लोगों की मौके पर ही मौत

एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर देखा तो कार सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कलपेश्वरी(58) पत्नी बुद्धि लाल और आरती(24) पुत्री जितपाल की मौत हो गई। जबकि जितपाल(50) पुत्र बुद्धि लाल, बुद्धि लाल(70) पुत्र हीरु लाल, देवेश्वरी देवी(45) पत्नी जितपाल पूजा(27) पुत्री जितपाल घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button