देहरादून: रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। तुनवाला क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र की जनता को कई सौगातें दी। कार्यक्रम में रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल घोषाणएं नहीं की, बल्कि उनको पूरा भी किया। जिन घोषणाओं को किया गया, राज्य में पहली बार उनकी समीक्षा भी की जा रही है। सरकार लगातार राज्य को विकास पथ पर आगे ले जाने के प्रयासरत है।