Champawathighlight

सेना का सामान लेकर जा रहा कैंटर, अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटा, सात लोग घायल

नोएडा से पिथौरागढ़ सेना का सामान लेकर जा रहा कैंटर लोहाघाट एनएच में भारतोली के पास रविवार देर शाम हादसे का शिकार हो गया। हादसे में सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहगीरों ने घायलों को आनन में अस्पताल में भर्ती कराया।

सेना का सामान लेकर जा रहा था कैंटर

हादसा रविवार शाम का है। जानकारी के मुताबिक कैंटर संख्या यूपी 15 एटी 2278 सेना का सामान लेकर नोएडा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। अचानक वाहन का ब्रेक फेल होने से कैंटर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क में पलट गया। गनीमत ये रही कि कैंटर क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क में पलट गया और गहरी खाई में गिरने से बच गया। हादसे में कैंटर में सवार सात लोग घायल हो गए।

अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटा

कैंटर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर में फंसे सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कैंटर में सेना का सामान लदा हुआ था। चालक उमेश निवासी मेरठ ने बताया कि वह नोएडा से पिथौरागढ़ सेना का सामान लेकर जा रहा था। ढलान में अचानक ब्रेक फेल हो गए और कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button